NBPNEWS/ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 9 अप्रैल 2025/ मोहला थाना क्षेत्र के पानाबरस के पास मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बीते रात करीब शाम 7 बजे मृतक दुर्योधन मंडावी (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम उमरपाल, मानपुर से काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खराब हालत में खड़ी एक ट्रक से उसकी बाइक सीधी जा टकराई, जिससे सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हेलमेट न लगाने की वजह से सिर पर गंभीर चोट आई, अगर हेलमेट का उपयोग किया होता तो शायद मौत को टाला जा सकता था।
हादसे के तुरंत बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर रूप से चोटिल व मृत अवस्था में पड़े दुर्योधन को मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक दुर्योधन मंडावी राजमिस्त्री का कार्य करता था और रोज की तरह मंगलवार को भी काम के सिलसिले में मानपुर गया था। काम खत्म होने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन और परिवहन विभाग से यह सवाल उठाया है कि खराब और बिना किसी संकेत या चेतावनी के खड़ी भारी वाहनों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। खड़ी ट्रक पर कोई रिफ्लेक्टर या चेतावनी बोर्ड न होने की वजह से अंधेरे में बाइक सवार को वाहन नहीं दिखा और उसकी जान चली गई। चूंकि पानाबरस के पास अंधा मोड़ है,कुछ ही दूर में ट्रक खड़ी थी सड़क में, जिसकी वजह से बाइक को कंट्रोल करना आसान नहीं था।
वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है, जिसे बुधवार को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा, खराब वाहनों की निगरानी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को लेकर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के द्वारा जागरूक करने के बावजूद आज भी लोग अपनी जान की परवाह न कर बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चलाते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होने पर मृत्यु या सिर पर गंभीर चोट के आंकड़े बढ़ चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ