Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानसिक तनाव में डूबे युवक ने सब्जी काटने वाले हसिए से किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर


NBPNEWS/मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी,/08 अप्रैल 2025/ थाना खड़गांव क्षेत्र के ग्राम दोकालकोंडे में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मानसिक रूप से विकृत एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया। 40 वर्षीय बुधराम, पिता मंनूराम ने अपने ही घर में सब्जी काटने वाले तेजधार हसिए से गला काट लिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

परिजनों के मुताबिक, बुधराम पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और कुछ समय से अवसाद में था। आज दोपहर 2 बजे वह घर में अकेला था, तभी उसने अचानक यह खौफनाक कदम उठाया। खून से लथपथ हालत में जब परिवार के लोगों ने उसे देखा, तो तत्काल ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही मोहला पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला पहुंच कर मौके पर पहुंची और मुलायजा दर्ज की है आगे की जांच खड़गांव थाना को दिया जाएगा।

गांववालों का कहना है कि बुधराम काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं और जागरूकता की कमी को उजागर कर दिया है।

 गांवों में नियमित रूप से मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं ताकि समय रहते ऐसे मरीजों की पहचान कर उनका इलाज संभव हो सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ