Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मोहला बस स्टैंड के सामने विद्युत पोल में लगी आग, सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना

NBPNEWS/ मोहला मानपुर/ 10 अप्रैल 2025/जिला मुख्यालय मोहला के बस स्टैंड क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 8:30 बजे बस स्टैंड के ठीक सामने स्थित एक विद्युत पोल में अचानक जोरदार शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। तेज हवा और तूफानी मौसम के चलते आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और चिंगारियां पास स्थित दुकानों और होटल की ओर बढ़ने लगीं।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पोल से अचानक चिंगारियां निकलने लगीं और देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी। आसपास के दुकानदार और स्थानीय नागरिक तुरंत सक्रिय हो गए और सबसे पहले विद्युत विभाग को सूचित कर विद्युत प्रवाह बंद करवाया। तत्परता से की गई इस कार्रवाई के कारण आग और अधिक नहीं फैल पाई। इसके बाद लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।  

घटना की जानकारी मिलने पर मोहला पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। यह शॉट सर्किट का कारण हो सकता है।
पूर्व में भी हो चुकी है, इस तरीके की घटनाएं। बीते वर्ष में भी उपाध्याय दुकान के पीछे वाली खंभे में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसकी वजह से दुकान में भी आग लगा था।
इस वर्ष लगातार मोहला में ही दो अलग- अलग जगहों में आग लग चुकी है, जिसमें घर पूरी तरीके से जल कर तबाह हो चुकी थी। हाल ही में हुए आगजनि कलेक्टर कार्यालय के पीछे हुई थी। जिसमे आग लगने से गैस टंकी फटा और पूरा घर जल गया । इन दोनों ही मामले फायर ब्रिगेट की गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंच पाई थी।

नगरवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि इस प्रकार के केबल कनेक्शन, पुराने, जर्जर और खुले तारों वाले पोलों की जल्द मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। लोगों की सतर्कता और सूझबूझ ने इस बार एक बड़ी जनहानि और आर्थिक नुकसान से क्षेत्र को बचा लिया, लेकिन यह घटना बिजली व्यवस्था की गंभीर खामियों की ओर इशारा करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ