NBPNEWS/मोहला, 9 अप्रैल 2025/डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला में मंगलवार को "आरंभ 2025 – एक नई शुरुआत" कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत भव्यता और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का प्रतीक रहा, बल्कि विद्यालय की 25 वर्षों की शिक्षा यात्रा – रजत जयंती वर्ष – को समर्पित एक ऐतिहासिक अवसर भी बना।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। इस विशेष आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने माहौल को और भी प्रेरणादायक बना दिया। मंच की शोभा मुख्य अतिथि फत्तेराम कोसरिया (जिला शिक्षा अधिकारी, मोहला-मानपुर) तथा विशिष्ट अतिथियों राजेंद्र कुमार देवांगन (विकासखंड शिक्षा अधिकारी), सईद कुरैशी (प्राचार्य, सेजेस मोहला), खोमलाल वर्मा (स्रोत समन्वयक), गजेंद्र पुरामे (सरपंच, मोहला), संस्था सचिव संतोष पाण्डेय, आशीष वर्मा एवं वासुदेव देवांगन ने बढ़ाई।
विद्यालय के उपप्राचार्य सौरभ यादव ने पिछले 25 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए इस वर्ष की प्रमुख नवाचारों की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की नई आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया, जो डिजिटल युग में विद्यालय को नई पहचान दिलाएगी और छात्रों, अभिभावकों एवं समाज के बीच सीधा संवाद स्थापित करेगी।
कार्यक्रम में एक और महत्वपूर्ण घोषणा छात्रवृत्ति योजना की रही, जो आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। इस योजना के तहत कक्षा 5वीं और 8वीं उत्तीर्ण छात्र, क्रमशः कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश लेकर चयन परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ₹10,000 की वार्षिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे।
इसके साथ ही सत्र 2024-25 के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरों पर गर्व और प्रसन्नता झलकती रही।
मुख्य अतिथि फत्तेराम कोसरिया ने विद्यालय की 25 वर्षों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी के मूल मंत्र से जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य बीना तिवारी, प्रधान पाठक शबाना खान, प्रशासनिक अधिकारी निकेश मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण – पुष्पा वर्मा, किरण यादव, रिंकी उसारे, शहदूननिशा, गीतु कोरेटी, माधुरी मांझी, लतिका केराम, अनीता पदमें, प्रज्ञा यादव, वंदना साहू, नोमेश साहू, चमेली वाल्दे, महक परवीन, शीतल टेकाम, तारिणी साहू, भूपेंद्र दुग्गा, अक्षय डुग्गा, नेहा मिश्रा, लोकनाथ साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
‘आरंभ 2025’ न केवल एक कार्यक्रम था, बल्कि यह संस्था की 25 वर्षों की गौरवगाथा का जीवंत उत्सव बन गया। इस आयोजन ने विद्यालय की आगामी शैक्षणिक यात्रा को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य किया, जो शिक्षा, नवाचार और समर्पण की मिसाल है।
0 टिप्पणियाँ