NBPNEWS/ मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी / 9 अप्रैल 2025। मोहला अंतर्गत वासडी गांव (घोटिया)निवासी कृष्णा भंडारी 53 वर्ष को बीते मंगलवार की रात सांप ने डस लिया। घटना रात करीब 9 बजे की है, जब वह गांव में आयोजित एक शादी समारोह में भोजन करने के लिए बाड़ी क्षेत्र में गया था। भोजन की व्यवस्था खुले स्थान पर की गई थी, जहां अचानक एक विषैले सांप ने उसे बाएं हाथ की उंगली में काट लिया।
सांप के काटने के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल कृष्णा को प्राथमिक सहायता दी और परिजनों की मदद से एंबुलेंस सेवा 112 को बुलवाया गया। थोड़ी ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उसे मोहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत स्थिर है, लेकिन विष का असर शरीर में कितना फैला है, इसकी निगरानी की जा रही है। समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। ग्रामीणों ने भी इस दौरान तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।
0 टिप्पणियाँ