दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र में हुए हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलवामा के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं आतंक के खिलाफ एक बार फिर जनक्रोध उभर कर सामने आया है।
**मोहला में श्रद्धांजलि सभा और पुतला दहन**
इस अमानवीय हमले के विरोध में जिला मुख्यालय मोहला के जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में माओवादियों का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जताया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
**जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने जताई संवेदना**
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने किया। उन्होंने कहा, “यह हमला देश की आत्मा पर आघात है। जो पर्यटक शांति की तलाश में पहलगाम पहुँचे थे, वे अब कभी अपने घर नहीं लौट सकेंगे। मैं केंद्र सरकार से मांग करती हूँ कि दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए।” उन्होंने देशवासियों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी की।
**विरोध में जुटे जनप्रतिनिधि और नागरिक**
श्रद्धांजलि सभा में जिले के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए। उपस्थिति देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नंद कुमार अमरिया, जनक तिवारी, योगेन्द्र सिगने, मोनू वर्मा, नूतन साहू, गोपाल कौशिक, सुनील पिल्ले, जितेन्द्र त्रिपाठी, अनुराग कन्नौजे, अभिमन्यु भट्ट, अमित मेश्राम और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
**देश एकजुट, आतंक के खिलाफ मजबूत इरादा**
इस हमले ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आतंकवाद का कोई धर्म या सीमा नहीं होती – इसका एकमात्र उद्देश्य हिंसा और विध्वंस है। लेकिन भारत इन चुनौतियों से डरने वाला देश नहीं है। प्रत्येक हमला हमारे संकल्प को और भी दृढ़ करता है। पहलगाम के निर्दोष नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
**आम नागरिकों की भूमिका भी अहम**
यह समय है जब हम न केवल सरकार पर, बल्कि अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान दें – सतर्क रहें, सुरक्षा बलों का सहयोग करें और आतंक के खिलाफ देश के साथ मजबूती से खड़े रहें।
#PahalgamAttack #IndiaFightsTerrorism #MohlaVoice #श्रद्धांजलि #WeStandUnited
0 टिप्पणियाँ