Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में मेडिकल बोर्ड की शुरुआत, 31 दिव्यांगों को मिला प्रमाण पत्र

NBPNEWS/ मोहला मानपुर (छ.ग.), 24 अप्रैल 2025। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में दिव्यांग जनों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की गई है। कलेक्टर  तुलिका प्रजापति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. मांडवी के विशेष प्रयासों से आज से जिला मेडिकल बोर्ड का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इसका शुभारंभ स्वयं कलेक्टर  प्रजापति की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में किया गया।

इस मौके पर दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के तहत कुल 31 व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनमें 19 अस्थि रोग से पीड़ित, 4 नेत्र रोग से संबंधित, 2 नाक-कान-गला रोग से और 6 जनरल मेडिसिन श्रेणी से जुड़े दिव्यांगजन शामिल थे। मेडिकल बोर्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समुचित जांच के बाद पात्र व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी किया गया। नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ बी एल तुलावी व अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।यह मेडिकल बोर्ड अब प्रत्येक माह के चौथे बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में संचालित किया जाएगा। जिन लोगों को विकलांगता या किसी प्रकार का मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाना हो, वे सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस शिविर में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।

इस पहल से दूरस्थ अंचलों के दिव्यांग जनों को जिला स्तर पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा मिली है, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने में सहूलियत होगी। जिले में पहली बार इस प्रकार की सेवा शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है और इसे एक सराहनीय कदम बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ