Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लाटिया सर के सम्मान में आयोजित हुआ भव्य विदाई समारोह - राणाटोला

NBPNEWS/मोहला - रानाटोला, 21 अप्रैल 2025। संकुल केंद्र रानाटोला में आज सेवानिवृत्त हो रहे वरिष्ठ शिक्षक  कन्हैया लाल लाटिया को संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उनका सम्मान किया गया और उनके योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी  फत्तेराम कोसरिया थे। विशेष अतिथि के रूप में  के. एल. वर्मा, जनपद सदस्य मोहला इंद्राबाई कोमरे, और रानाटोला के सरपंच खेमचंद कृषाणे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य के. के. बोरकर ने की, वहीं मंच का संचालन एवं समन्वय संकुल शैक्षिक समन्वयक खूबलाल साहू ने किया। इस अवसर पर संकुल के समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने कन्हैया लाल लाटिया के दशकों के सेवा-काल की सराहना की और उन्हें शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लाटिया ने न केवल शिक्षण में उत्कृष्टता दिखाई, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी अहम भूमिका निभाई।

लाटिया ने भी अपने विदाई उद्बोधन में साथियों और विद्यार्थियों के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा दी और नए शिक्षकों को ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में गीत, भाषण और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। माहौल भावुक लेकिन प्रेरणादायक रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ