Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

"प्रेरणा कार्यक्रम" के तहत डी एन टी स्कूल की छात्रा और शिक्षिका का अहमदाबाद के लिए चयन

NBPNEWS/मोहला, 02 अप्रैल 2025।
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा संचालित 'प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम' के तहत डी एन टी पब्लिक स्कूल, मोहला की छात्रा कुमारी पलक गंधर्व और शिक्षिका कुमारी शिवानी बशिष्ठ का चयन किया गया है। वे इस विशेष शिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गई हैं।
**विद्यालय और समुदाय में हर्ष**  
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य बीना तिवारी, सेजेस स्कूल के प्राचार्य सईद कुरैशी, डॉ. ओजस्विता, पालकगण और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय और स्थानीय समुदाय ने छात्रा और शिक्षिका की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
**क्या है 'प्रेरणा' कार्यक्रम?**  
'प्रेरणा' कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को एक अनूठा, प्रेरणादायक और अनुभवात्मक शिक्षण अनुभव प्रदान करना है, जिससे उनके नेतृत्व गुणों को विकसित किया जा सके। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत भारतीय शिक्षा प्रणाली के मूल्यों और सिद्धांतों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।  
यह कक्षा 9 से 12 तक के चयनित छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है। इसमें हर हफ्ते देशभर से 20 छात्र (10 लड़के और 10 लड़कियाँ) चयनित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षा, नवाचार और भारतीय विरासत का अद्भुत समागम देखने को मिलता है।  
 **विद्यालय ने जताई गर्व की भावना**  
विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारी छात्रा और शिक्षिका इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रही हैं। हमें उम्मीद है कि वे यहाँ से सीखकर अपने अनुभवों को विद्यालय में साझा करेंगी और अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेंगी।" 
इस उपलब्धि के लिए डी एन टी पब्लिक स्कूल मोहला की ओर से हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ