Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आईटीबीपी 38वीं वाहिनी द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

NBPNEWS/मोहला-मानपुर, 02 अप्रैल 2025।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 38वीं वाहिनी, सीओबी पल्लेमाड़ी द्वारा ग्राम कट्टापार/दुलकी, जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को आवश्यक सहायता प्रदान करना और उनके बीच सुरक्षा तथा जागरूकता बढ़ाना था।  

 **ग्रामीणों को कंबल और कृषि बीज वितरित**  
कार्यक्रम के दौरान 38वीं वाहिनी, आईटीबीपी के सहायक सेनानी राकेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को नि:शुल्क कंबल और कृषि बीज वितरित किए गए। यह पहल न केवल किसानों की मदद करेगी बल्कि उन्हें कृषि कार्यों में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।  
 **पूर्व में भी हुए हैं ऐसे कार्यक्रम**  
आईटीबीपी 38वीं वाहिनी द्वारा पहले भी सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इन कार्यक्रमों के तहत ग्रामीणों को जरूरी सामग्रियां जैसे दवाइयाँ, मच्छरदानी, साइकिल, पानी की टंकी, वाटर फिल्टर और कृषि उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा, पशुओं के लिए चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए गए हैं, जिससे स्थानीय किसानों और पशुपालकों को लाभ मिला है।  
**नशा मुक्त समाज का संदेश**  
इस कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के कमांडर  राकेश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित किया और नशा न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी आपदा या आकस्मिक घटना के दौरान आईटीबीपी हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। साथ ही, जरूरत पड़ने पर चिकित्सा और एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।  
 **ग्रामीणों ने किया कार्यक्रम का स्वागत**  
गांव के लोगों ने इस सिविक एक्शन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने आईटीबीपी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय के विकास और सुरक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  
आईटीबीपी 38वीं वाहिनी, सीओबी पल्लेमाड़ी** द्वारा किए गए इन प्रयासों से न केवल ग्रामीणों को आवश्यक सहायता मिल रही है बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ