NBPNEWS/मोहला मानपुर, 01 अप्रैल 2025। जिले में विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी (Apar ID) को अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिले के सभी अभिभावकों और पालकों से अपील की है कि वे अपने स्कूली बच्चों की अपार आईडी जल्द से जल्द बनवाएं। यह आईडी विद्यार्थियों की संपूर्ण शैक्षणिक यात्रा का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगी, जिसमें उनकी शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी दर्ज होगी।
**शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक, कलेक्टर ने जताई नाराजगी**
कलेक्टर ने इस विषय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के तीनों विकासखंडों में अब तक अपार आईडी से वंचित विद्यार्थियों की जानकारी ली। बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि जन्मतिथि और नाम में त्रुटि के कारण कई विद्यार्थियों की अपार आईडी अब तक नहीं बन सकी है। इस पर कलेक्टर ने शिक्षकों और पालकों को आगे आकर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, कलेक्टर ने अपार आईडी बनाने की धीमी गति पर जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि अप्रैल माह तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
**आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी**
अपार आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। बैठक में बताया गया कि कई विद्यार्थियों का आधार कार्ड सही न होने के कारण उनकी आईडी नहीं बन पा रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के आधार कार्ड में त्रुटियों को जल्द सुधारें ताकि अपार आईडी बनाने में किसी तरह की समस्या न हो।
### **पालकों और शिक्षकों को सहयोग करने की अपील**
कलेक्टर ने सभी पालकों और शिक्षकों से अपील की कि वे इस कार्य में तेजी लाएं और जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनवाएं। यह आईडी न केवल बच्चों के स्कूल रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखेगी, बल्कि भविष्य में किसी भी सरकारी योजना, छात्रवृत्ति या प्रवेश प्रक्रिया में भी सहायक होगी।
**जल्द करें अपार आईडी पंजीकरण**
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों के लिए अपार आईडी जल्द से जल्द बनाना जरूरी है, ताकि उनकी शैक्षणिक पहचान डिजिटल रूप से संरक्षित रहे। पालकगण निकटतम शैक्षिक संस्थानों से संपर्क कर अपने बच्चों की अपार आईडी बनवा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ