छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में ओवरऑल परफॉर्मेंस श्रेणी में जिले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केरल के कोवालम में आयोजित 12वें नेशनल रिव्यू कॉन्फ्रेंस और 8वीं नेशनल लेवल मॉनिटरिंग कमेटी मीटिंग के अवसर पर प्रदान किया गया। जो कि 18 और 19 अप्रैल को आयोजित हुआ था।
जिले की कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने इस सम्मान को ग्रहण किया। यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष पहचान बनकर उभरी है।
पूरी तरह से कृषि पर आधारित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में खरीफ मौसम में धान सिंचित और धान असिंचित, तथा रबी मौसम में चना, गेहूं (सिंचित व असिंचित), राई, सरसों और अलसी फसलें अधिसूचित की गई थीं। कलेक्टर के मार्गदर्शन में योजना का बेहतर प्रचार-प्रसार किया गया और कृषकों को जागरूक कर बड़ी संख्या में बीमा पंजीयन कराया गया।
फसल बीमा योजना की जानकारी गाँव-गाँव तक पहुँचाने, किसानों को प्रक्रिया में सहयोग देने और पारदर्शिता के साथ लाभ पहुँचाने की दिशा में किए गए प्रयासों ने इस सफलता की नींव रखी। यह पुरस्कार जिले की कार्यप्रणाली, प्रतिबद्धता और किसानों के प्रति समर्पण का परिणाम है।
यह सम्मान आने वाले समय में अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बनेगा और छत्तीसगढ़ को कृषि उन्नति के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा।
0 टिप्पणियाँ