NBPNEWS/मोहला मानपुर, 18 अप्रैल 2025 ।
'स' सी.ओ.बी. पल्लेमाड़ी 38वीं वाहिनी, भा.ति. सी. पु. बल द्वारा ग्राम - दोरबा, पदभरी, जक्के, घोड़ागांव व कुमरकट्टा,जिला-मोहला-मानपुर- अ. चौकी में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत सरकार के सतत् प्रयासों को एक कुशल एवं अद्वितीय नेतृत्व प्रदान करते हुये श्री सिद्धार्थ कुमार, सेनानी, 38वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशन में 38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 'स' समवाय सी. ओ.बी., पल्लेमाड़ी, जिला-मोहला-मानपुर - अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) द्वारा दिनांक - 18.04.2025 को अपने कार्यक्षेत्र के ग्राम–दोरबा, पदभरी, जक्के, घोड़ागांव व कुमरकट्टा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान 38वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 'स' सी.ओ.बी. पल्लेमाड़ी के कमाण्डर निरिक्षक (जी.डी.) जयचन्द चौहान, उप निरीक्षक प्रितम सिंह, स.उ.नि.(जी.डी.) गिरवरधारी सिंह व बल के जवानों द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क ट्रांजिस्टर वितरण किया गया।
38वीं वाहिनी स सी0ओ0बी द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार के सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है, जिसमें 'स' सी०ओ०बी के अन्तर्गत आने वाले गांवो में जरूरत की सामाग्री/ दवाईयां / मच्छरदानी / साईकल / वायो साईकल / कम्बल / कृषि उपकरण / पानी की टंकी / वाटर फिल्टर एंव पशुओं के लिये चिकित्सा शिविर इत्यादि भी उपल्बध कराये गये हैं ।
38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 'स' सी. ओ.बी., पल्लेमाड़ी, जिला- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी (छ.ग.) के कमाण्डर निरी. (जी.डी.) जयचन्द चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों को नशा न करने के सन्दर्भ में संबोधित किया एवं हर कदम पर उनका साथ देने का वादा किया। यह भी कहा गया कि किसी भी आपदा या अप्रिय घटना के दौरान हम आपका हर सम्भव सहयोग करेगें तथा आवश्यकता अनुसार चिकित्सा/एम्बुलेंस सुविधा भी मुहैया कराएगें ।
0 टिप्पणियाँ