Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम


NBPNEWS/मोहला, 14 अप्रैल 2025।
जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन महिला आजीविका भवन, धान खरीदी केंद्र के पास जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उनके विचारों के स्मरण से हुई। जनप्रतिनिधियों ने अंबेडकर जी के संविधान निर्माण में योगदान और समाज के वंचित वर्गों के कल्याण के लिए उनके कार्यों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, जिसमें नागरिकों ने एक स्वर में समरसता, समानता और राष्ट्र की एकता के लिए प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही जल संरक्षण की दिशा में संकल्प लेते हुए जल स्तर में सुधार और वर्षा जल संचयन के उपायों को अपनाने का आव्हान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना हेतु सरपंच एवं सीएससी सेवा प्रदाता के बीच एमओयू पर सहमति बनी। इस केंद्र का शुभारंभ पंचायत राज दिवस, 24 अप्रैल को किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे सर्वेक्षण एवं ‘मोर दुआर साय सरकार’ महाभियान (15 से 30 अप्रैल) की जानकारी भी हितग्राहियों को दी गई।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का वर्चुअल उद्बोधन भी उपस्थित जनों ने सुना, जिसमें उन्होंने समरसता, अधिकारों और विकास की बात कही।
इस अवसर पर जनपद पंचायत मोहला की अध्यक्ष श्रीमती गैंद कुंवर ठाकुर, ग्राम पंचायत मोहला सरपंच गजेंद्र पूरामे, सुशीला भंडारी, जयंत ठाकुर, योगेन्द्र सिगने, गमिता लोनहारे सहित कई जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, डीएफओ दिनेश पटेल, जिला पंचायत की सीईओ भारती चंद्राकर, एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य एवं अपर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह पटेल सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ