NBPNEWS/मोहला मानपुर, 12 अप्रैल। शासकीय प्राथमिक शाला वागिनसुर में अध्ययनरत कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, पालकगण और अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अवसर को विशेष बना दिया।
विद्यालय में वर्तमान में कुल 21 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें से कक्षा पांचवीं के तीन बालक और दो बालिकाओं ने इस वर्ष प्राथमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण की। इन्हीं विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई देने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी फत्ते राम कोसरिया, संकुल प्राचार्य सईद कुरैशी, संकुल समन्वयक वर्मा, मालेकर, पाण्डे, एसएमसी अध्यक्ष सविता कटेगा, सहित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं पालकगण उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंद कुमार साहू एवं शिक्षिका प्रीति देवांगन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक प्रवीण सिंह, ज्योति नेताम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रसोइया, स्वीपर तथा मध्यान्ह भोजन समूह की अध्यक्ष ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथियों ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें आगे भी निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। समारोह भावनात्मक माहौल में समाप्त हुआ, जिसमें शिक्षा के मूल्यों और संस्कारों की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
0 टिप्पणियाँ