NBPNEWS/30 अप्रैल 2025/ मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत खड़गांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के रॉड (छड़) मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में चोरी करने वाले दो युवक और चोरी का माल खरीदने वाला एक व्यक्ति शामिल हैं।
घटना की शुरुआत सम्बलपुर निवासी नूतन बाबू कौमार्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने से हुई। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में उनके निर्माणाधीन मकान के पीछे रखे गए 12 एमएम के तीन बंडल रॉड चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की और 28 अप्रैल को दो संदिग्धों – उमेंद्र कुमार राणा और नरेंद्र कुमार मंडावी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल करते हुए बताया कि शादी समारोह के दिन मौका पाकर उन्होंने रॉड चोरी कर ग्राम करियागोंदी निवासी पंचराम उसेंडी को ₹6000 में बेच दिया था। चोरी के पैसों को दोनों ने मंडई मेले में खर्च कर दिया।
पुलिस ने पंचराम उसेंडी के पास से चोरी की गई तीनों बंडल रॉड बरामद कर जब्त कर लिया। आरोपीगणों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ