NBPNEWS/बिलासपुर, 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल माध्यम से देशभर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी पीएम श्री स्कूलों का शुभारंभ भी शामिल रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से पीएम श्री सेजेस, मोहला को जोड़ा गया, जहां रायपुर में मौजूद उच्च अधिकारियों ने विद्यालय से सीधा संवाद किया।
संवाद के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय की तैयारियों की सराहना की और छात्रों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मो. सईद कुरैशी, व्याख्याता पी. डी. निक्की, महिमा मांडवी, रुचि त्रिपाठी, तीजन वर्मा, दुर्गेश्वरी कैवर्त, विकास वाल्दे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विद्यालय में पीएम श्री योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं को लेकर छात्रों और शिक्षकों में भारी उत्साह देखा गया। बच्चों ने संवाद के दौरान अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों को साझा किया और इस पहल के प्रति आभार जताया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राज्य को 33,700 करोड़ रुपये की सौगात दी, जिसमें विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के साथ शिक्षा क्षेत्र को भी विशेष बढ़ावा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ