Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की धूम, जिलेभर के मंदिरों में ज्योति-जवारा स्थापित

NBPNEWS/मोहला, 31 मार्च 2025। चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष के अवसर पर जिलेभर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। मोहला में बजरंगी दल और ग्रामवासियों द्वारा भारत माता की आरती और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। पूरे जिले में मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया, जिससे भक्ति की आभा चारों ओर बिखर रही है।  
 **पानाबरस राज का ऐतिहासिक मंदिर नौ दिनों के लिए खुला**  
चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर पानाबरस राज के प्रसिद्ध राजवली माता मंदिर हाथी गुड़ी के द्वार पूरे नौ दिनों के लिए श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए हैं। बड़ी संख्या में भक्त वहां पहुंच रहे हैं और देवी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। इसी प्रकार, शीतला माता मंदिर, जो साढ़े बारह जात की देव स्थान के रूप में विख्यात है, वहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।  

 **मोहला के छुरिया माता मंदिर में भक्तों की अपार भीड़**  
मोहला के आराध्य देवी छुरिया माता मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया है। ऊपर माता की मंदिर पहाड़ी पर स्थित है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ज्योति-जवारा स्थापना की गई, जिसे देखने भक्तों का तांता लगा हुआ है।  

 **जिलेभर में मंदिरों में विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना**  
चैत्र नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही जिले के प्रमुख मंदिरों में देवी प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया। मां छुरिया देवी मंदिर, शीतला देवी मंदिर, बालेश्वरी देवी मंदिर और दुर्गा मंदिर में ज्योति-जवारा विधि विधान से स्थापित किया गया है। वहीं, अंबागढ़ चौकी के दंतेश्वरी मंदिर और मंशा देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने ज्योत-जवारा की स्थापना में भाग लिया और देवी मां के दर्शन किए।  

 **रात 10 बजे तक उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़**  
रविवार की शाम 6 बजे से विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर देवी प्रतिमाओं के समक्ष ज्योति-जवारा स्थापित किया गया। इसके बाद रात 10 बजे तक भक्तों का मंदिरों में आना-जाना लगा रहा। श्रद्धालु माता के चरणों में माथा टेकते हुए आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।  

 **नवरात्रि के दौरान धार्मिक आयोजन जारी रहेंगे**  
आने वाले नौ दिनों तक जिलेभर में भजन-कीर्तन, देवी जागरण और कन्या पूजन जैसे धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मंदिर समितियों द्वारा भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालु सहज रूप से माता के दर्शन कर सकें।  

 **श्रद्धा और उल्लास का माहौल**  
नवरात्रि का पर्व शक्ति उपासना का पर्व है और इस दौरान भक्त मां दुर्गा की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। जिलेभर में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति का वातावरण बना हुआ है, जिससे चैत्र नवरात्रि का यह पर्व और भी भव्य रूप ले चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ