Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम हथरेल में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

NBPNEWS/मोहला, 27 मार्च 2025। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथरेल में एक 23 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। महिला के परिजनों ने उसे घर में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा, जिसके बाद तत्काल उसे फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहला ले जाया गया।  

चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। मोहला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 **पति ने बताया प्रेम विवाह की थी थी शादी**  
मृतका का नाम रामकली मंडावी (23 वर्ष) था और वह द्वारका मंडावी की पत्नी थी। पति द्वारका मंडावी ने बताया कि उसकी रामकली से मुलाकात फोन के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और तीन वर्ष पहले उन्होंने विवाह कर लिया था।
विवाह के बाद दोनों एक सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे और उनकी एक दो वर्षीय बेटी भी है। घटना के बाद से मृतका के परिजन सदमे में हैं और उसके आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर असमंजस में हैं।  
**पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम आज होगा**  
घटना की सूचना मिलते ही मोहला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 **परिवार और गांव में शोक की लहर**  
महिला की अचानक आत्महत्या की घटना से परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रामकली अपने परिवार के साथ खुश थी, ऐसे में आत्महत्या का कारण समझ से परे है।  
पुलिस आत्महत्या के पीछे के संभावित कारणों की जांच कर रही है। आत्महत्या से पहले किसी तरह का विवाद हुआ था या नहीं, इसको लेकर भी पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
 **पुलिस की अपील – मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग मदद लें**  
पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी मानसिक तनाव या घरेलू समस्या से जूझ रहे हैं, तो अपने परिवार, दोस्तों या काउंसलर से मदद लें।

पुलिस ने कहा कि आगे की जांच पूरी होने के बाद इस मामले में अन्य खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ