Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला मोहला मानपुर अं चौकी में एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न


NBPNEWS/02 मार्च 2025 मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। जिले में संचालित दो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा 2 मार्च 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन जिले के 9 परीक्षा केंद्रों में किया गया, जिसमें कुल 2354 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के दिन 2147 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि 207 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।  
परीक्षा केंद्रों में आने वाले विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और सकारात्मक माहौल बना। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की सतर्कता बनी रही। परीक्षा नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना के नेतृत्व में तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।  
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों में सुविधाओं और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।  
शिक्षा विभाग ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की थीं। परीक्षा का शांतिपूर्ण संचालन प्रशासन की सक्रियता और सख्त निगरानी का परिणाम रहा। अब परीक्षार्थियों को परिणाम की प्रतीक्षा है, जिसके आधार पर योग्य विद्यार्थियों को एकलव्य विद्यालयों में प्रवेश मिलेगा।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय: 
जनजातीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय हैं। यह विद्यालय विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों के लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा, छात्रावास, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं, जिससे वे उच्च शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ