Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध धर्मांतरण: मोहला में चर्च सभा का विरोध, सर्व समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जताया कड़ा एतराज


NBPNEWS/मोहला, 3 मार्च 2025/आदिवासी बाहुल्य और पांचवीं अनुसूची क्षेत्र मोहला मानपुर जिले में ईसाई समुदाय के चर्चों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व समाज द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जिला मुख्यालय मोहला में स्थित बैटल मेनोनाइट चर्च और आईसीएम चर्च में हो रही सभा के खिलाफ भारी विरोध दर्ज किया गया।  
प्रदर्शनकारियों ने चर्च परिसर के बाहर "अवैध चर्च बंद करो", "आदिवासियों का धर्मांतरण बंद करो" और "जय श्री राम" के नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने चर्च में पहुंचे ईसाई अनुयायियों को दोबारा सभा न करने और कथित धर्मांतरण गतिविधियों को बंद करने की चेतावनी दी।  
### **चर्च सभा के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने रोका कार्यक्रम**  
रविवार सुबह से ही मोहला के राजा बाड़ा शिव मंदिर के पास स्थित चर्च में गाड़ियों से रायपुर, दुर्ग, भिलाई सहित अन्य शहरों से ईसाई धर्म के अनुयायी पहुंचने लगे। जब इसकी जानकारी बजरंग दल को मिली तो उन्होंने प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि सभा के आयोजन के लिए प्रशासन से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी।  
इसके बाद प्रशासन ने विरोध कर रही भीड़ और चर्च में पहुंचे लोगों को समझाइश दी और प्रार्थना उपरांत सभी अनुयायियों को घर भेजा गया। वहीं, इंद्रवास क्षेत्र में संचालित चर्च में भी इसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाई समुदाय के लोगों से धर्मांतरण बंद करने की मांग की।  

स्थिति को बिगड़ता देख प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और सभा को समाप्त करवाया। हालांकि, इस दौरान चर्च के अनुयायियों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।  
### **तनावपूर्ण माहौल,तहसीलदार और पुलिस ने संभाली स्थिति**  
मोहला में चर्च सभा को लेकर जारी विरोध से माहौल तनावपूर्ण हो गया था। एक ओर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता ईसाई मिशनरियों पर धर्मांतरण का आरोप लगा रहे थे, तो दूसरी ओर चर्च में मौजूद अनुयायी अपने धार्मिक अधिकारों की बात कर रहे थे। मामला बढ़ने की आशंका को देखते हुए तहसीलदार ने पुलिस बल मौके पर तैनात किया।  
### **प्रशासन और समाज के लोगों की प्रतिक्रिया**  
इस घटना पर तहसीलदार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अवैध धर्मांतरण और चर्च में हो रहे सभा की आपत्ति दर्ज कराए थे। शान्ति मय सभा उपरांत सबको अपने अपने गंतव्य की ओर भेजा गया है साथ ही चर्च अवैध जमीन पर संचालित होने की आपत्ति बजरंग दल ने करवाई है, इसकी जांच की जाएगी।
वहीं, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष टेकराम भंडारी ने कहा कि आदिवासी समाज और छेत्र के विभिन्न समाज अपनी परंपराओं और संस्कृति से जुड़ा है, और किसी भी प्रकार के अवैध धर्मांतरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही निवेदन किया गया है कि जिले में कही भी इस तरीके का अवैध धर्मांतरण जैसे सभा न हो और प्रशासन अवैध धर्मांतरण में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करें।
### **क्या जिले में धर्मांतरण रुकेगा?**  
मोहला मानपुर जिला, जो अपनी "साढ़े बारह जात" की सर्वधर्म परंपरा के लिए जाना जाता है, वहां पिछले कुछ वर्षों में ईसाई समुदाय की गतिविधियां बढ़ी हैं। कभी नगण्य संख्या में रहे ईसाई अनुयायी अब तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे हिंदू संगठनों में नाराजगी है।  
गौरतलब है कि इससे पहले भी "25 फरवरी को भर्रीटोला में आयोजित तीन दिवसीय सभा" का विरोध कर सर्व समाज ने कार्यक्रम को स्थगित करवा दिया था। अब यह देखना होगा कि प्रशासन और समाज के विरोध के बाद चर्च और ईसाई समुदाय किस रुख के साथ आगे बढ़ते हैं। क्या जिले में कथित अवैध धर्मांतरण पर रोक लगेगी, या फिर यह विवाद और गहराएगा?  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ