Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिले के रोहित कुमार ठाकुर को मिला वीरता पदक, गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

NBPNEWS/मोहला मानपुर/22 दिसंबर 2024 
जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत भर्रीटोला निवासी और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सिपाही व राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो रोहित कुमार ठाकुर को सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में आयोजित एसएसबी के 61वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान अदम्य साहस और विशिष्ट सेवा के लिए "गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक" से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उन्हें वीरता पदक प्रदान कर सम्मानित किया।  

**विशिष्ट सेवा और अदम्य साहस का परिचय**  
रोहित कुमार ठाकुर को यह सम्मान नक्सल ऑपरेशन के दौरान असाधारण साहस और विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया। भर्रीटोला निवासी रोहित ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की और गणित संकाय से बारहवीं तक पढ़ाई की। देश सेवा की ओर उनके रुझान ने उन्हें 2015 में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बिहार के राजनगर में हुई, जहां उन्होंने नेपाल सीमा पर 2 वर्षों तक सेवा दी। इसके बाद, झारखंड के दुमका क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन दल में उनकी तैनाती हुई, जहां उन्होंने तीन वर्षों तक नक्सलियों के खिलाफ कई अभियानों में हिस्सा लिया।  

2020 में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में नक्सलियों के शिविर पर कार्रवाई के दौरान रोहित और उनकी टीम ने बहादुरी से माओवादियों के हमलों का मुकाबला किया। आईईडी विस्फोट और भारी गोलीबारी के बावजूद टीम ने "फायर एंड एडवांस" रणनीति अपनाते हुए चार माओवादियों को मौके पर ही मार गिराया और उनके मंसूबों को विफल कर दिया।  

**एनएसजी कमांडो बनने का सफर**  
देश सेवा के प्रति अपनी अटूट निष्ठा के चलते रोहित ने एनएसजी कमांडो बनने की इच्छा जताई और कड़े प्रशिक्षण के बाद 2022 में एनएसजी में प्रतिनियुक्ति हासिल की। वर्तमान में वे मानेसर, गुड़गांव (हरियाणा) में एनएसजी की वीआईपी शाखा में तैनात हैं। एनएसजी, जिसे "ब्लैक कैट कमांडो" के नाम से जाना जाता है, भारत का प्रमुख आतंकवाद-रोधी संगठन है।  

**परिवार से प्रेरणा और क्षेत्रवासियों का गर्व**  
रोहित कुमार ठाकुर की पत्नी यामिनी ठाकुर भी देश सेवा में कार्यरत हैं और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में अपनी सेवाएं दे रही हैं।  

रोहित कुमार ठाकुर को वीरता पदक मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। विधायक इंद्रशाह मंडावी, दिनेश शाह मंडावी, रूपेश ठाकुर, और छेत्र समाज ने व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ