NBPNEWS/22 दिसंबर 2024/ मोहला मानपुर:: मुकेश पाल की पिकअप वाहन जब्त ,60 कट्टा धान की कर रहा था अवैध तस्करी ग्रामीणों ने भोर सबेर शनिवार 21 दिसंबर को पकड़ा।
जिला मोहला मानपुर अं चौकी के मोहला विकासखंड अंतर्गत महाराष्ट्र से सटे ग्राम पंचायत रामगढ़ में 24 क्विंटल धान से लदे पिकअप वाहन को जनपद सदस्य नोहरु कुमेटी, सरपंच अशोक मांझी व ग्रामीणों ने मिलकर सुबह पकड़ा। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि सांगली गांव बाजार से खरीदी कर लेकर जा रहे हैं। जबकि सांगली का बाजार शनिवार को लगती है तथा मुकेश की गाड़ी शनिवार की सुबह पकड़ाई है, क्या इनके लिए बाजार शुक्रवार को लगा होगा? या पकड़ा जाने पर बहाने बना रहे हैं?
वही जनपद सदस्य नोहरू कुमेटी ने बताया कि , महाराष्ट्र से खरीद कर छत्तीसगढ़ में बिचौलिए धान खपाते हैं, ड्राइवर के कथन के अनुसार सांगली बाजार से धान खरीदी की बात गलत है, चूंकि सांगली और मंडियानवाड़वी गांव में तब्तीशी करने पर जानकारी मिली कि मुकेश पाल नामक कोई भी व्यापारी वहां बाजार में दुकान नहीं लगता है। कुमेटी ने आरोप लगाया कि मुकेश पाल लगातार अवैध धान परिवहन करते आया है पिछले वर्ष भी पाल की गाड़ी पकड़ाई थी।
वही रामगढ़ सरपंच अशोक मांझी का कहना है, रामगढ़ से लगातार गाडियां गुजर रही थी, जिसे देखकर ग्रामीणों के साथ मिलकर सुबह 7 बजे पिकअप वाहन CG08 AC2172 को पकड़ा, उनके अनुसार महाराष्ट्र 3 किलोमीटर है, जिसकी वजह से मुकेश पाल जैसे कई तस्करों के लिए यह मार्ग उचित होता है, अवैध धान परिवहन के लिए। मांझी ने आरोप लगाया कि ड्राइवरों से पूछताछ में मुकेश पाल एकटकन्हार निवासी का नाम सामने आया व ड्राइवरों के पास कोई उचित दस्तावेज मौजूद नहीं थी व पूर्व में भी अपराधी की गाड़ी पकड़ाई थी,जिसकी वजह से प्रशासन को सूचना देकर इसमें कार्यवाही करवाई गई है। वहीं सांगली, रामगढ़, कनेरी मार्ग बिचौलियों की पसंदीदा रास्ता है ऐसे में इस रास्ते में नाका की आवश्यकता महसूस हो रही है।
आपको बता दें कि प्रदेशभर में 15 नवबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की की शुरुआत 15 नवबर से शुरु हुई है। खरीदी 31 जनवरी तक जारी रहेगी। 3100 रुपए में धान खरीदी होने से तस्कर व कोचिए समर्थन मूल्य में धान को खपाने कई तरह के हथकंडे अपना रहे है।
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। सरकार की ओर से प्रति क्विंटल 3100 रुपए के हिसाब से धान की खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के शुरुआत से ही तस्कर व कोचिए खरीदी केन्द्रों में अवैध धान खपाने सक्रिय हो गए हैं। इस बार अच्छी पैदावारी होने से धान का कटोरा छलक रहा है तो वहीं तस्करी भी सबाब पर है। पड़ोसी राज्य से धान लाकर उपार्जन केन्द्रों में खपाने का खेल चल रहा है।
प्रशासन की ओर से पड़ोसी राज्यों से आने वाले अवैध धान की तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। बावजूद अंदरूनी रास्ते से धान लाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ