NBPNEWS/ 22 दिसंबर 2024/दुर्ग : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय दुर्ग (छ.ग.)की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का सात दिवसीय कैंप ग्राम बोरई जिला दुर्ग के प्राथमिक शाला में लगाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य श्रीमती भाना बाई ठाकुर, सरपंच श्रीमती पदमा टीकम बाई, उपसरपंच लोचन सिन्हा, पूर्व माध्यमिक शाला समिति अध्यक्ष श्रीमती रेणुका साहू, प्राथमिक शाला समिति अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह, प्रधान पाठक श्री दिनेश ताम्रकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संदीप कुमार की उपस्थिति में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम में विभिन्न नारों के माध्यम से साक्षरता, नशा मुक्ति, पर्यावरण बचाओ संबंधी जागरूकता फैलाने के संबंध में प्रतिदिन रैली निकाली, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राथमिक शाला बोरई के प्रांगण में स्थित 2000 स्क्वायर फीट का क्षेत्र जो की दलदलीय हो गया था, यह क्षेत्र शाला के विद्यार्थियों के लिए यह काफी खतरनाक साबित हो सकता था,इस क्षेत्र को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपनी अथक प्रयास से बाल उद्यान में परिवर्तित किया, साथ ही बाल उद्यान में किचन गार्डन, विभिन्न औषधीय पौधे, फूल वाले पौधे एवं पाम ट्री लगाएं ।
पूरे 2000 स्क्वायर फीट में नाली की व्यवस्था की ताकि अपनी सभी जगह में उचित मात्रा में पहुंच सके, इस बाल उद्यान को तारों के माध्यम से घेरा गया ताकि जानवरों से इसकी रक्षा हो सके बाल उद्यान के बीच में आई लव इंडिया का सिंबल और तिरंगा भी बनाया गया
इस बाल उद्यान को विज्ञान के अनुरूप बनाया गया, उद्यान के में गेट पर कोणों को सीखने के लिए विद्यार्थियों द्वारा चित्रकार की गई है, जिससे विद्यार्थी आसानी से विज्ञान के बारे में सीखेंगे, पौधों के बारे में एवं उसके महत्व के बारे में जानेंगे, इस बाल उद्यान का उद्घाटन प्राथमिक शाला की सबसे छोटी बच्ची से कराया गया इस उद्घाटन कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती भाना बाई ठाकुर, सरपंच श्रीमती पदमाबाई साहू, उप सरंपच लोचन सिन्हा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय समिति अध्यक्ष श्रीमती रेणुका साहू, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक समन्वयक श्री जैनेंद्र दीवान, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विकास पंचाक्षरी, डॉ हेमा कुलकर्णी सहायक प्राध्यापक जंतु शास्त्र, श्रीमती कल्पना शुक्ला पांडे सहायक प्राध्यापक हिंदी, सुश्री श्वेता साव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य एवं महाविद्यालय के कर्मचारी श्री आलोक, श्री खुटेरे , दीपेश्वरी साहू, शाला के प्रधान पाठक श्री दिनेश ताम्रकार, श्री संतोष सिंह जी एवं ग्राम के समस्त नागरिक उपस्थित रहे, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र दल प्रभारी अभिषेक पाठक, तुलसीदास बैठा, सूरज यादव, मानस यादव, रितेश कुमार रात्रे, अविनाश मधुकर, नीतीश, गुलशन मांडवी, कान्हा, अभय मजूमदार, वासु तारम, पुष्पराज सोनी, अंशुमान तिवारी अरबाज, चैतन्य साहू, एवं छात्राओं के अथक प्रयासों से ही बाल उद्यान का निर्माण हुआ इस बाल उद्यान के निर्माण से ग्राम में हर्ष का माहौल था सभी ने इसकी सराहना की राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह में प्राथमिक पूर्व माध्यमिक हाय एवं हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ