Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का सफल आयोजन

NBPNEWS/02 अक्टूबर/मोहला-मानपुर-अं चौकी के पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में, पुलिस थाना गोटाटोला में 25 सितंबर 2024 को एक दिवसीय ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। अति पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, SDOP अर्जुन कुर्रे, और थाना प्रभारी संदीप टोप्पो के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी देना था।
बघेल परिवहन सुविधा केंद्र के सहयोग से शिविर में लोगों की भारी भीड़ और उत्साह को देखते हुए इसे 2 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दिया गया, जिसमें जिले भर से आए लोगों ने भाग लिया। इस शिविर के माध्यम से 1200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 800 से अधिक लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जा चुका है। 
इस आयोजन को सफल बनाने में क्षेत्र के जागरूक युवाओं का विशेष योगदान रहा, जिनमें सुखीत कौड़ो, ढालसिंग कलामे, पिकेश कलामे, प्रमोद नेताम, हेमलता कलामे, दामिनी हुर्रा, प्रहलाद शोरी, लाकेश उसारे और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के दौरान न केवल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया समझाई गई, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध से संबंधित जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम को लेकर आम जनता में खासा उत्साह देखने को मिला, और लोगों ने जिले के पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक, SDOP, और थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रकार के जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को जन-जन तक पहुंचाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ