गोटाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी सेवा राम उम्र लगभग 30 वर्ष के द्वारा पड़ोसी नाबालिक के साथ आधी रात को दुष्कर्म करने के मामले में सलाखों के पीछे है। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिक के ऊपर नजर बनाए रखा था की कब वह कहा आती जाती है। वारदात बीते गुरुवार की आधी रात की है, पीड़िता को अकेली पाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता अपने मां के साथ गांव में रहती है, उसके पिता महाराष्ट्र में काम करते है, घटना दिनांक को नाबालिक छात्रा की माता अपने मायका तीजा मनाने गई हुई थी । घटना के 2 दिन बाद नाबालिक की माता जब घर लौटी तो बच्ची के द्वारा अपनी मां को घटना की जानकारी दी जिस पर उसकी मां ने गोटाटोला थाना पहुंचकर प्राथमिक की दर्ज कराई। मामले में तत्काल गोटाटोला पुलिस के द्वारा आरोपी को हिरासत में लेते हुए BNS( भारतीय न्याय संहिता)64 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया हैं।
आरोपी दो दो बच्चों का बाप-पुलिस के मुताबिक गोटाटोला थाना क्षेत्र मे निवासरत आरोपी सेवाराम शादीशुदा दो दो बच्चों का बाप है । संकीर्ण मानसिकता के उक्त युवक ने अपने ही घर के पड़ोस में निवासरत नाबालिक छात्रा को हवस का शिकार बनाया।
शौच से घर लौटने के दौरान घटना को दिया अंजाम-घटना को लेकर बताया गया कि पीड़ित किशोरी घर में अकेली थी गुरुवार आधी रात को शौच कर जब वह घर लौट रही थी इसी दौरान ताक में बैठे आरोपी ने उक्त किशोरी को जबरदस्ती घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
0 टिप्पणियाँ