NBPNEWS/मुनगाडीह - मोहला, 9 अगस्त को HDFC बैंक और कार्ड संस्था के तत्वावधान में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम "परिवर्तन" के अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह और डुमरटोला के संयुक्त सहयोग से "विश्व आदिवासी दिवस" का आयोजन मुनगाडीह स्थित मां शीतला मंदिर प्रांगण में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर का उद्देश्य दुनिया भर के आदिवासी समुदायों के अधिकारों, उनकी संस्कृति और उनके योगदान को मान्यता देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी क्रांतिकारियों के प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, तिलक वंदन के साथ किया गया। कार्ड संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश सिंह ने संस्था का परिचय, उद्देश्यों और परियोजना के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आदिवासी दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए जल, जंगल, जमीन, जानवर, और जन के संरक्षण, आदिवासी रीति-रिवाजों, संस्कृति, और परंपराओं की अहमियत पर जोर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय बाल कलाकारों और युवा साथियों ने पारंपरिक गीतों और वेशभूषा के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम मुनगाडीह और डुमरटोला के वरिष्ठ नागरिकों और आदिवासी समाज के सदस्यों ने कलाकारों को आशीर्वाद दिया और उनका सम्मान किया। साथ ही, कार्ड संस्था के स्टाफ ने अतिथियों को गमछा देकर सम्मानित किया।
समापन पर, ग्राम बैगा द्वारा पारंपरिक रीति से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को स्वल्पाहार वितरण के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामीणों और पदाधिकारियों के सहयोग की सराहना की गई।
0 टिप्पणियाँ