जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने लाखों की अवैध सामग्री जब्त की है और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक वाय. पी. सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल तथा अंबागढ़ चौकी के अनुविभागीय अधिकारी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में 23 जून को यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर दंतेश्वरी मंदिर के सामने से विजय कुमार पटवा (उम्र 32 वर्ष, निवासी चिल्हाटी) को बैंगनी रंग की स्कूटी (CG08BA8994) के साथ पकड़ा गया, जिसमें से 130 पौवा गोवा व्हिस्की (23.4 बल्क लीटर, मूल्य 15,600 रुपये) और स्कूटी सहित कुल 75,600 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
वहीं दूसरी कार्रवाई में जबर सिंह पटेल (उम्र 48 वर्ष, निवासी बिहारी खुर्द) के कब्जे से 1.870 किलोग्राम गांजा (कुल मूल्य लगभग 9,500 रुपये) बरामद किया गया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
दोनों मामलों में आरोप गंभीर एवं अजमानतीय होने के कारण न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में नशा तस्करों पर लगाम कसने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ