वन विभाग ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी वनमंडल के परिक्षेत्र चौकी अंतर्गत नेताम टोला में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से भंडारित की गई बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी जब्त की है। यह कार्यवाही वनमण्डलाधिकारी दिनेश पटेल के निर्देशन में की गई, जिसमें पंचु राम के घर और उसकी बाड़ी में छापा मारा गया।
इस छापेमारी के दौरान 115 नग सागौन लठ्ठा एवं 92 नग सागौन चिरान जब्त किए गए, जिनकी कुल मात्रा 6.820 घन मीटर आंकी गई है। जब्त लकड़ी पर विधिवत कानूनी कार्यवाही जारी है और मामले को गंभीरता से लिया गया है।
इस संयुक्त कार्यवाही में उपवनमंडलाधिकारी मनेंद्र कुमार सिरदार, उप मंडल प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार पटेल, परिक्षेत्र सहायक मनीराम पाल, परिक्षेत्र अधिकारी सुनील शर्मा, परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र चौबे, देववाड़वी परिक्षेत्र से रविशंकर पारकर एवं सहायक परियोजना क्षेत्रपाल धरमलाल कोरटिया भी शामिल रहे।
वन विभाग की यह कार्यवाही क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ