NBPNEWS/29 अप्रैल 2025/ मोहला (अंबागढ़ चौकी): नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में राजस्व विभाग की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम मुंजाल में करोड़ों रुपये मूल्य की शासकीय पट्टे की भूमि का रजिस्ट्री, नामांतरण कर ऋण पुस्तिका जारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिल्हाटी हाईवे से लगे मुंजाल ग्राम की 1.760 हेक्टेयर शासकीय भूमि, जो शासन द्वारा काश्तकारी के लिए आवंटित थी, को अवैध रूप से एक निजी व्यापारी के नाम पर रजिस्ट्री और नामांतरण कर दिया गया। यही नहीं, उसके नाम पर भूमि की ऋण पुस्तिका भी बना दी गई।
जिनके नाम पर हुई रजिस्ट्री:
राजस्व दस्तावेजों के मुताबिक यह जमीन बालमुकुंद पिता भागवत प्रसाद से खरीदकर व्यापारी रमन गुप्ता पिता नंदकिशोर गुप्ता के नाम की गई है।
संदिग्ध अधिकारी:
इस पूरे मामले में तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, रजिस्टार नरेंद्र सिंह नाग और पटवारी धिरपाल ठाकुर की भूमिका बेहद संदिग्ध बताई जा रही है। आशंका है कि नियमों की अनदेखी करते हुए शासकीय भूमि का सौदा किया गया है।
भ्रष्टाचार की एक कड़ी और:
गौरतलब है कि तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो के पति, जो दुर्गुकोडल (कांकेर) में आरआई के पद पर पदस्थ थे, को बीते माह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।
जांच की बात:
एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य ने बताया कि “शासकीय भूमि का रजिस्ट्री, नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनना बेहद गंभीर मामला है। इसकी परत-दर-परत जांच की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।”
कड़ी कार्रवाई की मांग:
मोहला-मानपुर विधायक इंद्र शाह मडावी ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए दोषी पटवारी, रजिस्टार और तहसीलदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ