Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों (CHO) का एनक्यूएएस प्रशिक्षण का सफल आयोजन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में

NBP NEWS/मोहला मानपुर, 1 मार्च 2025। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (एनक्यूएएस) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण यूनिसेफ की टीम द्वारा 27 एवं 28 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को प्रदान किया गया।  
प्रशिक्षण में एनक्यूएएस के महत्व, इसके मानकों के अनुपालन और स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता सुधारने के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के स्वास्थ्य केंद्रों को एनक्यूएएस मानकों के अनुरूप विकसित करना और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है।  
पहले चरण में जिले के 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एनक्यूएएस के लिए चयनित किया गया है। कार्यक्रम में "मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. आर. मंडावी, यूनिसेफ सदस्य  अक्षय तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विकास राठौर" सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और प्रशिक्षण को सफल बनाने में योगदान दिया।  

इस प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ