NBPNEWS/मोहला, 27 मार्च 2025।
जिले में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रेंगाकठेरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों से बातचीत कर गाइडलाइन के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने के निर्देश दिए।
**मूल्यांकन कार्य का बारीकी से निरीक्षण**
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी मूल्यांकन कक्षों का भ्रमण किया और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया को बारीकी से परखा। उन्होंने शिक्षकों से मूल्यांकन के मापदंडों की जानकारी ली और निष्पक्षता एवं सावधानीपूर्वक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने की सलाह दी।
उन्होंने निर्देश दिए कि:
- समय सीमा के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा करें ताकि परीक्षार्थियों को समय पर परिणाम मिल सके।
- मूल्यांकन केंद्र में जलपान एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
**दूसरी ओर अंतरराज्यीय बस स्टैंड स्थल का भी किया निरीक्षण**
बोर्ड मूल्यांकन कार्य के निरीक्षण के बाद कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत मानपुर में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस स्टैंड निर्माण के लिए चयनित स्थल का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आर सिटी बिल्डिंग और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्थल को व्यवस्थित और स्वच्छ रखा जाए, जिससे निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
**निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे उपस्थित**
इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरे के माध्यम से प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि परीक्षा मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से हो और जिले के विकास कार्यों को भी गति मिल सके।
0 टिप्पणियाँ