Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अवैध शराब के खिलाफ खड़गांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

NBPNEWS/मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, 30 मार्च 2025। जिले में अवैध शराब तस्करीके खिलाफ खड़गांव पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत विशेष कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
**ग्राम सिवनी में अवैध शराब जब्त**  
मुखबिर की सूचना पर 28 मार्च 2025 को थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में खड़गांव पुलिस ने ग्राम सिवनी में छापा मारा। इस दौरान रामलाल धुर्वे (50 वर्ष), निवासी बड़ेपारा, सिवनी के घर के पीछे बने बरामदे की तलाशी ली गई, जहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।  
 **जब्त शराब की मात्रा और कीमत**  
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 18.230 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत ₹11,420 आंकी गई। जब्त की गई शराब में शामिल हैं:  
- गोवा स्पेशल व्हिस्की – 48 नग (180 एमएल प्रति बोतल) – 8.640 बल्क लीटर  
- एबीएस गोल्ड – 14 नग (180 एमएल प्रति बोतल) – 2.520 बल्क लीटर  
- सिम्बा स्ट्रॉन्ग बीयर – 7 नग (650 एमएल प्रति बोतल) – 4.550 बल्क लीटर  
- देशी प्लेन मदिरा – 14 नग (180 एमएल प्रति बोतल) – 2.520 बल्क लीटर 
 **आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया**  
आरोपी रामलाल धुर्वे को आबकारी अधिनियम की धारा 4(2) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 29 मार्च 2025 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।  
 **पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका**  
इस पूरी कार्रवाई में सउनि बिसेलाल कंवर, प्रधान आरक्षक तुमेंद्र रात्रे, आरक्षक कैलाश मसीह, अशोक सोरी, उमेंद्र पिस्दा, राहुल सिंह और महिला आरक्षक देवकी देवांगन की विशेष भूमिका रही।  
खड़गांव पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ