Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानपुर मस्जिद पर विश्व हिंदू परिषद ने लगाए गंभीर आरोप, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग


NBPNEWS/मोहला मानपुर, 5 मार्च 2025 : विश्व हिंदू परिषद (VHP) की जिला इकाई ने मानपुर मस्जिद पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। परिषद ने मस्जिद पर जनजातीय समाज की लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने, लव जिहाद को बढ़ावा देने और  निकाह कराने जैसे आरोप लगाए हैं।  
ज्ञापन में दावा किया गया है कि मानपुर मस्जिद में अवैध रूप से धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि इन कार्यों को अंजाम देने के लिए पैसे का लेनदेन किया जा रहा है। VHP का कहना है कि मस्जिद के माध्यम से जनजातीय समुदाय की लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है।  
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ