Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंबागढ़ चौकी में फास्ट ट्रैक कोर्ट का शुभारंभ, न्यायिक प्रणाली को मिला नया आयाम

NBPNEWS/मोहला, 29 मार्च 2025। जिले में न्यायिक प्रक्रिया को तेज और सुलभ बनाने के उद्देश्य से अंबागढ़ चौकी में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) के न्यायालय का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस न्यायालय की स्थापना से अब स्थानीय पक्षकारों और अधिवक्ताओं को राजनांदगांव तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे न्याय प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक और सुगम होगी।  
 **मुख्य न्यायाधिपति ने किया उद्घाटन**  
इस न्यायालय का उद्घाटन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति माननीय श्री रमेश सिन्हा द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। उन्होंने उच्च न्यायालय बिलासपुर से संबोधित करते हुए कहा कि नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में व्यवहार न्यायालय की स्थापना एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल न्यायिक प्रक्रियाओं में गति आएगी, बल्कि लोगों को अपने मुकदमों की सुनवाई के लिए दूर जाने की परेशानी से भी राहत मिलेगी।  
 **विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति**  
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:  
- माननीय न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल, न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं जिला-राजनांदगांव के पोर्टफोलियो जज।  
-  सुषमा सावंत, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव।  
- संजय अग्रवाल कलेक्टर, राजनांदगांव।  
-  नम्रता सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष।  
- अनिल मानिकपुरी नगर पंचायत अध्यक्ष, अंबागढ़ चौकी।  
-  तुलिका प्रजापति कलेक्टर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी।  
-  यशपाल सिंह पुलिस अधीक्षक।  
-  विजेंद्र सिंह पाटले अपर कलेक्टर।  
-  भारती चंद्राकर जिला पंचायत सीईओ।  
-  हीरा गवर्ना डिप्टी कलेक्टर।  
इसके अलावा, जिले और राजनांदगांव के अनेक अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  
 **स्थानीय जनता को मिलेगी सुविधा**  
इस फास्ट ट्रैक कोर्ट के उद्घाटन से जिले में न्याय की प्रक्रिया में तेजी आएगी और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। प्रशासन और न्यायपालिका के संयुक्त प्रयास से यह कोर्ट एक मील का पत्थर साबित होगा, जिससे जिले में न्याय व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ