Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मानपुर: मामूली विवाद में युवक ने की अधेड़ की हत्या, आरोपी हिरासत में

NBPNEWS/मोहला-मानपुर, 19 दिसंबर 2024/
मानपुर ब्लॉक के ग्राम माहकाटोला में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते 45 वर्षीय कुंवर सिंह की हत्या हो गई। घटना 18 और 19 दिसंबर की दरमियानी रात की है।  
थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर ध्रुव ने बताया कि आरोपी युवक मानिक लाल पुरामे, मृतक कुंवर सिंह के घर के बाहर आकर उसके बेटे को बुला रहा था। आवाज सुनकर कुंवर सिंह ने दरवाजा खोला, जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मानिक लाल ने आवेश में आकर लकड़ी से कुंवर सिंह की कनपटी पर घातक वार कर दिया।  
घायल कुंवर सिंह को परिजन मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  
पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी मानिक लाल को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ