NBPNEWS/ 02 दिसंबर तक 2024/ मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत मोहला विकासखंड के ग्राम कंगलूटोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय का घेराव कर राजस्व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव की महिला कोटवार ने सरकारी 10 एकड़ भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिसे राजस्व विभाग की मिलीभगत से अंजाम दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पहले कलेक्टर जनदर्शन में भी की थी, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस वजह से वे प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण तहसील कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर रहे थे और आरोप लगाया कि प्रशासन की उदासीनता के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों को 10 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर तय समय में कार्रवाई नहीं की गई तो वे फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे। तहसील कार्यालय के इस प्रदर्शन ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ