NBPNEWS/01 दिसंबर/ मोहला मानपुर- 


स्वच्छता ही सेवा के तहत मोहला जनपद के अंतर्गत पंचायतों में छोड़ा गया स्वच्छता कीट, मूल्य से अधिक का बिल धमाया गया। जिसमें 25 रुपए की झाड़ू को 100 में बेचा गया। तत्कालीन कलेक्टर एस जयवर्धने ने इस मामले में मीडिया से बात कर जांच कराने की बात कही थी, क्या जांच हुआ होगा ?
जनपद पंचायत मोहला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अधिकांश ग्राम पंचायतों में कुछ माह पूर्व महासमुंद के वेंडर वर्धमान ट्रेडर्स ने स्वच्छता किट जबरिया भेज दिया और जनपद पंचायत मोहला में पदस्थ कर्मचारी राजेश ने मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र के पंचायतों में पहुंचाया भी। ग्राम पंचायतों का सरपंच और सचिव को लगा कि सप्लाई राज्य शासन से आया हुआ है, लेकिन सरपंच सचिव को तब झटका लगा ।
खबर इसे भी देखें 👉
जब जनपद पंचायत के कर्मचारी राजेश सप्लाई किए गए किट का बिल लेकर ग्राम पंचायतों में पहुंचे। सरपंच सचिवों ने इस बिल का विरोध भी किया,लेकिन अधिकारियों के दबाव के आगे उनका विरोध टिक नहीं सका। अब लगातार,कभी बैठक लेकर,तो कभी व्हाट्सएप ग्रुप में भुगतान करने दबाव बना रहें है। वही मामले में कुछ सचिवों की वेंडर से मिलीभगत की बात सामने आ रही है!
**कीट में क्या क्या सामान था**
गम बूट 1 जोड़ी 714 रुपए, रबर दस्ताना 1 जोड़ी 211 रुपए, मास्क 5 नग दर 190 रुपए कुल 952 रुपए, दस्ताना क्लॉथ 05 जोड़ी दर 338 रुपए कुल 1694 रुपए, रिफ्लेक्टिव जैकेट 5 सेट दर 947 रूपए कुल 4738 रुपए, फावड़ा दांता 02 नग दर 500 रुपए कुल 1000 रुपए , पंजा 03 नग दर 800 रुपए कुल 2400 रुपए , सीटी 10 नग 8.47 रुपए दर कुल 84.70 रुपए, टोपी 10नग 67.80रुपए दर कुल 678 रुपए, पिटी जूता 5 जोड़ी 535 रुपए दर कुल 2678 रुपए, फावड़ा सादा 02 नग 400 रुपए दर कुल 800 रुपए, प्लास्टिक धमेला 03 नग 127 रुपए दर कुल 381 रुपए, बम्बू झाड़ू 30 नग दर 100 रुपए कुल 3000 रुपए , कुल समान की राशि 19334 रुपए cgst और sgst= 1240 इस तरह सभी पंचायतों में 20574 रुपए का बिल थमाया गया।




**किट की गुणवत्ता घटिया**
सरपंचों ने बताया कि मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सप्लाई किए गए किट की गुणवत्ता बहुत खराब है,स्थानीय बाजार से ग्राम पंचायत खरीदी करता तो बेहतर गुणवत्ता युक्त किट खरीद लेते। 20 हजार रुपए में दो से ढाई गुना ज्यादा समान की खरीदी होती।
*एक ग्राम पंचायत में कई स्वछता समितियां*
वेंडर ने अधिकारी और सचिव से मिलीभगत कर मोटी कमीशन देने के लालच में मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र के आने वाले ग्राम पंचायतों में जबरिया स्वछता किट की सप्लाई किया है, किसी भी ग्राम पंचायत ने कोटेशन नहीं मांग था। एक ग्राम पंचायत में कई स्वच्छता समितियां है ग्राम पंचायतों को वेंडर ने प्रति स्वच्छता समिति के अनुसार किट सप्लाई किया है । वेंडर ने 130 से ज्यादा समितियों में स्वच्छता किट जबरिया थमाया है, वही कोटेशन न होने की वजह से ऑडिट में दिक्कतें आ सकती है।
**भुगतान दबाव अन्यथा वापिस करें स्वच्छता कीट**
वेंडर के द्वारा सप्लाई किए गए किट के एवज में अब अधिकारी सचिवों पर दबाव बना रहें है।वही एक सचिव भी अपने सहकर्मी सचिवों से व्हाट्सअप ग्रुप पर किट के एवज में भुगतान के लिए कह रहा है,भुगतान नहीं होने के एवज में किट वापस जमा करने भी बोला रहा है।
**व्हाट्सएप मैसेज फारवर्डेड**
जनपद पंचायत मोहला के सचिवों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक सचिव ने मैसेज किया है, यह मैसेज फारवर्डेड मैसेज है मतलब कि यह मैसेज सचिव ने नहीं लिखा है, मैसेज लिखकर सचिव को किसी अन्य ने भेजा है। जिसे सचिव ने ब्लॉक मोहला सचिवों के व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया है। एक सचिव अपने सहकर्मी सचिवो से भुगतान की मांग कर रहा है और भुगतान नहीं करने के एवज में किट जनपद पंचायत में जमा करने बोला जा रहा है।
"जब इस खरीदी का जनपद पंचायत से कोई संबंध नहीं तो किट जनपद पंचायत में जमा करने क्यों बोला जा रहा है यह एक बड़ा सवाल है?"
क्या जिला मोहला मानपुर अं चौकी में इस लूटपाट पर कोई कार्यवाही होगी या बस इसे अनदेखा कर गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ