NBPNEWS/10 दिसंबर 2024 /जिला मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम विचारपुर निवासी 36 मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। बंधक मजदूरों ने चोरी-छिपे अपना वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा, जिसके माध्यम से उनकी दुर्दशा की जानकारी मिली। वीडियो में मजदूरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से भावुक अपील कर मदद मांगी है। मजदूर कह रहे है कि "हमला अपन गांव छत्तीसगढ़ ले के जाबे विष्णु देव साय जी, हमर आवाज सुन लेबे, हमला बचा ले विष्णु देव साय जी तीही हमर दाई बाप हरस"
मामले की जानकारी मिलने पर विचारपुर के ग्रामीण और मजदूरों के परिजन मोहला के संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मजदूरों को जल्द छुड़ाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि नांदेड़ निवासी ठेकेदार उद्धव तिडके ने मिर्ची तोड़ने का झांसा देकर मजदूरों को महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के गुलहल्ली गांव ले गया। वहां उनसे जबरन गन्ना कटाई का काम करवाया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, मजदूरों को पर्याप्त मजदूरी, भोजन और रहने की सुविधाएं नहीं दी गईं। ठंड और बारिश के बीच मजदूर टीन के छोटे शेड या खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। ठेकेदार ने मजदूरों को रिहा करने के एवज में 9 लाख रुपए की मांग की है। वहीं, उनकी सख्त निगरानी की जा रही है ताकि वे भाग न सकें या किसी से संपर्क न कर सकें।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर मजदूरों को रिहा करवाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले ने मानवाधिकारों की गंभीर अनदेखी और मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ