Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

36गढ़ के 36 बंधुआ मजदूर हुए आजाद: छत्तीसगढ़ पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ के 36 मजदूरों को बंधक बनाए जाने के मामले में प्रशासनिक तत्परता और मीडिया की खबरों का बड़ा असर हुआ। छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के विचारपुर गांव के इन मजदूरों को महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी एक ठेकेदार ने मिर्ची तोड़ने के काम का झांसा देकर ले गया था। वहां उनसे गन्ना तोड़ने का काम करवाया गया और कोई भुगतान भी नहीं किया गया।  
मजदूरों ने अपने परिजनों को वीडियो के माध्यम से अपनी स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने सोमवार को जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय स्थापित कर 24 घंटे के भीतर सभी मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ा लिया। 
महाराष्ट्र पुलिस ने मजदूरों को शोलापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया और अब उन्हें ट्रेन से छत्तीसगढ़ वापस भेजा जा रहा है। मजदूरों को छुड़ाने की इस संयुक्त कार्रवाई में प्रशासन और पुलिस की तत्परता ने अहम भूमिका निभाई। 
इस घटना ने बंधुआ मजदूरी और मजदूरों के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित किया है। मीडिया की खबरों ने मामले को प्रकाश में लाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे मजदूरों की मदद संभव हो सकी। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए मजदूरों की सुरक्षित रिहाई की पुष्टि की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ