NBPNEWS/26 नवंबर 2024/ मोहला-मानपुर-अं.चौकी: सुदूर वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल मड़ियानवाड़वी में संविधान दिवस के अवसर पर 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' कार्यक्रम के तहत देश का 75वां संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शाला प्रबंधन समिति, पालक समूह एवं माता समूह की बैठक भी संपन्न हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मोहला के अध्यक्ष लगनूराम चंद्रवंशी और शाला विकास समिति के अध्यक्ष मिश्रा राम राणा थे। इस अवसर पर हाईस्कूल के प्राचार्य रतनूदास साहू, माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक धनसिंह कुंजाम, संकुल शैक्षिक समन्वयक बंशीलाल निषाद सहित कई शिक्षाविद, गणमान्य नागरिक और छात्रों के पालक उपस्थित रहे।
### बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गईं विविध गतिविधियां
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संविधान के महत्व और उसके विभिन्न पहलुओं पर आधारित कई गतिविधियों में हिस्सा लिया। इनमें *बालिका शिक्षा*, *महिला सम्मान*, *समानता का अधिकार* और *अनिवार्य शिक्षा* जैसे विषय शामिल थे। विद्यार्थियों ने भाषण, नाटक, कविता और अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना और बच्चों में जागरूकता बढ़ाना था। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
0 टिप्पणियाँ