Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

25 फीसदी रिजल्ट देने वाली स्व लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय समस्याओं से जूझ रहा है।

NBPNEWS/01 अक्टूबर/मोहला: स्वर्गीय लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय जिला मुख्यालय मोहला, जो कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित है, जनभागीदारी और कॉलेज प्रशासन के लापरवाही से अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। कॉलेज में विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से शिक्षा की गुणवत्ता पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। हाल ही में बने नए जनभागीदारी सदस्य देवेंद्र शाह अत्राम द्वारा विद्यार्थियों से जनसंपर्क किया गया, जिसमें उन्होंने कॉलेज में फैली प्रमुख समस्याओं को उजागर किया।
विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में पर्यावरण अध्ययन और गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, जिससे छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही टेबल-कुर्सियों की भी भारी कमी है, जिससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान असुविधा होती है। पुस्तकालय में सभी विषयों की किताबों की कमी महसूस की जा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसके अतिरिक्त, माइक और म्यूजिक सिस्टम भी उपलब्ध नहीं है, जो शैक्षिक गतिविधियों में सहायक हो सकता था।
विद्यार्थियों ने यातायात भ्रमण की भी आवश्यकता जताई, जो उनके शैक्षणिक अनुभव को और बेहतर बना सकता है। कॉलेज में भारत और विश्व के नक्शों की कमी भी महसूस की जा रही है, जिससे छात्रों का सामान्य ज्ञान प्रभावित हो रहा है। सबसे गंभीर समस्या यह है कि कॉलेज में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है वाटर फिल्टर पिछले एक साल से बंद है, जिससे विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, यूनिफॉर्म और ड्रेस की आवश्यकता है, लेकिन इसका कोई प्रावधान नहीं है। छात्रों ने यह भी शिकायत की कि कॉलेज में समय पर कक्षाएं नहीं लगती हैं, जिससे उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। 
*25 प्रतिशत रिजल्ट देती है, मोहला की कॉलेज**

कॉलेज का परीक्षा परिणाम भी पिछले वर्ष केवल 25% तक सीमित रहा है,जिसमे बी एस सी प्रथम वर्ष में 172 छात्रों में मात्र 08 पास हुए थे। बी एस सी द्वितीय वर्ष 83 में से 40 छात्र, बी एस सी तृतीय में 76 में 13 छात्र पास हुए थे। दूसरी शाखा बी ए प्रथम में 162 में से 13 पास, बी ए द्वितीय में 95 में 48, बी ए तृतीय में 49 में 28, वही बीकॉम प्रथम में 30 में 12,बीकॉम द्वितीय में 03 में 03 और बीकॉम तृतीय में 11 में 09 पास हुए हैं। दूसरी ओर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज मोहला में बीएससी प्रथम में 45 में 18 लोग बीए प्रथम में 36 में 23 छात्राएं पास हुई है! शिक्षा की इस कदर गुणवत्ता गिर जाने से, कॉलेज की वर्तमान स्थिति को समझना आसान होगा। 

इन सभी समस्याओं के बावजूद, जनभागीदारी समिति और प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। छात्रों को उम्मीद है नए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष और प्रशासन से की जल्द से जल्द समस्या का निदान हो सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ