NBPNEWS/ 9 जुलाई 2024 /जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी - मुरारगोटा जमीन मामले में मोहला एसडीएम डॉ हेमेंद्र भूआर्य की अध्यक्षता में जांच हुई पूरी मोहला के देशमुख परिवार ने मुरारगोटा स्थित अपने पारिवारिक भूमि को जमीन दलाल संजय मिश्रा द्वारा फर्जी तरीके से हड़पने का लगाया था आरोप।
देशमुख परिवार के द्वारा पूर्व में जनदर्शन जिला कलेक्टर एस जयवर्धन व पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के समक्ष उपस्थित होकर की गई थी शिकायत। तदुप्रांत पर जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने एसडीएम मोहला की अध्यक्षता में गठित की थी जांच कमेटी, जांच कमेटी ने जांच के दौरान दर्ज किए शिकायतकर्ता,भूमि स्वामी,आरोपी ,हल्का पटवारी,प्रभारी राजस्व निरीक्षक ,तहसीलदार व उप पंजीयक के बयान।
जांच समिति ने रेमंत देवांगन,संजय मिश्रा व तात्कालीन हल्का पटवारी को फर्जी तरीके से दस्तावेज कूट रचित कर भूमि विक्रय किए जाने एवम राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ किए जाने में संलिप्त पाया। आरोपी रेमंत देवांगन पिता हेमंत देवांगन,एवम संजय मिश्रा पिता आदित्य नारायण मिश्रा के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई व शासकीय कर्मचारी (हल्का पटवारी) हेमंत ठाकुर उर्फ टोप्पा पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने जल्द FIR होगी।
**जेल में संजय मिश्रा और रेमन देवांगन**
धोबेदंड जमीन मामले में भी जमीन दलाल संजय मिश्रा और रेमन देवांगन का हाथ था जिसमें आदिवासी परिवार को ठग कर 4 एकड़ से भी ज्यादा जमीन हथिया लिए थे, जिसमें शिकयत उपरांत कलेक्ट एस जयवर्धने ने जांच कर दोषियों को जेल भेजवाया।
**सैकड़ों केस होंगे दर्ज**
जमीन दलाल छेत्र में लगातार कर रहे है धोखाधड़ी अपने निजी स्वार्थ के लिए राजस्व अधिकारियों की मदद से करते है जमीन की धांधली धोबे दंड प्रक्रण उपरांत जिला प्रशासन पर लोगो की भरोसा बनी हुई है, जिसे देखते हुए आए दिन जमीन दलालों पर केस दर्ज हो रही है, कार्यवाहियों से जमीन दलाल सतर्क हो चुके है और अपनी गलतियों को लिपा पोती करने में लगे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ