Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खतरे में आदिवासी छेत्र के बच्चों का भविष्य: कई स्कूलों में हैं एक ही शिक्षक, नियमों को ताक पर रखकर किया गया शिक्षकों का अटैचमेंट

NBPNEWS, 11 जुलाई 2024/जिला मोहला मानपुर अं चौकी, छत्तीसगढ़** - आदिवासी बाहुल्य जिले में बच्चों से शिक्षा छीनने कि शाजिस के तहत दर्जनों स्कूल एकल विद्यालय में परिवर्तित हो गए हैं, जहां पढ़ाई पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) फत्तेलाल कोसरिया और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की नीतियों के चलते लगभग 142 सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, और व्याख्याता गुपचुप अटैचमेंट के शिकार हो गए हैं।

**बोगस आदेश और नियमों का उल्लंघन**
- डीईओ ने प्रधान पाठकों को अतिशेष बताकर उन्हें अन्य स्कूलों में अटैच किया।
- व्याख्याताओं का म्युचुअल संलग्नीकरण और अंतर विकासखंड अटैचमेंट किया गया।
- अध्यापन व्यवस्था के नाम पर स्कूल का जॉइनिंग कहीं और दिया गया।
- प्रधान पाठक अतिशेष नहीं हो सकते, और व्याख्याताओं का अटैचमेंट करने का पावर डीईओ के पास नहीं है। फिर भी प्रधान पाठिका श्रीमती रामदुलारी साहू को प्राथमिक शाला मरकाटोला मोहला से प्राथमिक शाला नाडेकल ,ललित कोमा आश्रम शाला घासीटोला से प्राथमिक शाला चमराटोला, प्रधान पाठक मोहनलाल मांडवी नवीन प्राथमिक शाला कोहका मानपुर से प्राथमिक शाला कामकासुर आदि को अतिशेष बताकर अनियंत्र संलग्न कर दिया गया है।
                   वहीं व्याख्याता संस्कृत मनोज कुमार, आशीष साहू व्याख्याता गणित, व्याख्याता अर्जुन दास साहू , विजय लहरे व्याख्याता संस्कृत, सिद्धेश्वरी वर्मा व्याख्याता गणित आदि व्याख्याताओं का थोक के भाव में अटैचमेट कर दिया गया है।

**पैसों का खेल**
सूत्रों के हवाले से छात्र हित के नाम पर तिजोरी भरने का मामले को लेकर जो खबरें सामने आ रही है। उसके मुताबिक अटैचमेंट का व्यापार कर रहे है। शिक्षा विभाग के खिलाफ गंभीर लेनदेन करने का चर्चा है। विभाग के तानाशाही व्यवस्था के बीच मनचाहे जगह पर अटैचमेंट के लिए शिक्षक शिक्षिकाओ से लंबा रकम लेने की खबर है। मामला उजागर होने के बाद अधिकारी इसे छात्र हित में अध्यापन व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं। व्याख्याताओ का मैचुअल अटैचमेंट-अपने अधिकारों का हनन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी फतेलाल कोसरिया ने प्रधान पाठकों को अतिशेष बताकर उन्हें अनियंत्र अटैच कर दिए हैं वहीं हाई स्कूल वासडी में पदस्थ व्याख्याता संस्कृत विजय लहरे को पाटनख्वास पाटन ख्वास में पदस्थ व्याख्याता संस्कृत को वासडी हाई स्कूल म्युचुअल अटैचमेंट कर दिये है। जबकि व्याख्याताओ को अटैच करने का पावर जिला शिक्षा अधिकारी पास नहीं है

**प्रशासनिक हस्तक्षेप**
वहीं न्यूज में खबरों के चलते कलेक्टर एस जयवर्धन ने संलग्नीकरण के नाम पर बोगस प्रस्ताव देने वाले तीनों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से जवाब मांगा है।

**नियमानुसार नहीं किया गया काम**
12, 14, और 25 जून को पारित बोगस निर्देशों के तहत कई स्कूलों में पढ़ाई ठप पड़ी है। अतिशेष नहीं होते हुए भी शिक्षकों का अटैचमेंट किया गया है, जिससे जिले के स्कूलों में अध्ययनरत आदिवासी, अनुसूचित जनजाति, और पिछड़ा वर्ग के छात्रों का भविष्य गर्त में है।

जनदर्शन में शिकायत 
छेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है, लगातार शिक्षा की अव्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर जनदर्शन में शिकायते हो रही हैं , केशालडबरी में शिक्षक की कमी, कंदारी मानपुर में शिक्षकों की कमी देखते हुए साइंस और कॉमर्स के विषयों को बंद किया जा रहा है,वही स्वामी आत्मानंद स्कूल विचारपुर में भी वाणिज्य संकाय को बंद करने की नौबत आ गई है।
          जिले भर में लगभग 150 शिक्षक की कमी है जिसे ट्विटर शिक्षको के सहारे व्यवस्थाएं की जाएंगी।

**निष्कर्ष**
छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य मोहला जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए गुपचुप अटैचमेंट के चलते दर्जनों स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है, और छात्रों का भविष्य अंधकार में है। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ