Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज पूर्वी ब्लॉक गोटाटोला की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल!

गोटाटोला/मोहला 10 जुलाई 2024 (NBP NEWS)- अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज पूर्वी ब्लॉक गोटाटोला ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 2023-24 के सत्र में निशुल्क कोचिंग केंद्र का संचालन शुरू किया है। इस केंद्र का संचालन सामाजिक भवन साल्हेटोला (गोटाटोला) में किया जा रहा है। 

इस पहल के माध्यम से, समाज के बच्चों को नवोदय विद्यालय, प्रयास विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश के लिए तैयार किया जा रहा है। इस वर्ष, 160 समाजिक बालक-बालिकाओं ने कोचिंग केंद्र की परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 20 बच्चों का चयन उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए हुआ है। 

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में स्थित समाजिक कोचिंग सेंटर से कुमारी ख्याति आर्य ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे समाज को गर्व महसूस व छेत्र वासियों के लिए मिसाल कायम की है। 

छत्तीसगढ़ महासभा सहसचिव व सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव नरसिंह भंडारी ने सभी मेघावी बच्चों के साथ -साथ पुरी कोंचिग सेंटर टीम वर्क को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहां कि जिन गुरुजनों अपना बहुमूल्य समय निकाल कर समाजिक बच्चों को दिया उन सभी की सेवा भाव को समाज सदैव स्मरण रखेगा।

चयनित विद्यार्थियों की सूची :- 

कोचिंग संचालक मंडल के सदस्य, जिनमें सोमनाथ भंडारी (अध्यक्ष), केमन माहले (उपाध्यक्ष), लिखन गांवरे (सचिव), जग्गू मार्गे (कोषाध्यक्ष), काशीराम रावटे (केंद्रीय प्रतिनिधि), हीरालाल आर्य, यशवंत माहले, देव प्रसाद भंडारी, गोकुल ठाकुर, टेमन लाल गांवरे, तानुराम अमीले, कृपाल सिंह ठाकुर, हुमन कोरटिया, लीलाधर कोलियारे, धरमु राम आर्य, मनीष कोकिला, घनाराम भुवार्य, एन.आर. धनेन्द्र, छगन बढ़ाई, देवनाथ धलेन्द्र, किशोर कोमा, और नरसिंह भंडारी शामिल हैं, ने सभी सफल छात्रों और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी हैं। 

समाज के इन गुरुओं की सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकालकर समाजिक बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगदान दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ