Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्व.लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में अतिथि व्याख्याता एवं अन्य पद पर आवेदन आमंत्रित

   NBPNEWS/ मोहला 16 जुलाई 2024। स्व.लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय मोहला, जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी में अतिथि व्याख्याता एवं अन्य पद के लिए 24 जुलाई तक कार्यालय समय में 5:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं वाहक के हस्ते कार्यालय से पावती प्राप्त कर प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

संपूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के परिपालन में किया जाएगा। अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय की सूचना पटल वेबसाइट-www.naveencollege.com से किया जा सकता है। रिक्त पद अंग्रेजी, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, वनस्पतिशास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र, गणित, भौतिक, अतिथि ग्रंथपाल/ग्रंथपाल सहायक, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी/क्रीड़ा सहायक सभी के लिए 01 पद स्वीकृत किया गया हैं। 
           आपको बता दे कि स्व.लाल श्याम शाह नवीन महाविद्यालय मोहला इस सत्र की रिजल्ट बहुत ही दयनीय पच्चीस प्रतिशत रिजल्ट के साथ आदिवासियों पीढ़ियों को खराब करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वही अंग्रेजी विषय की एक शिक्षक होने की वजह से छात्रों की भविष्य खतरे में है। छात्रों का कहना है की अध्यापक अपने अपने विषयो में पूर्णत: ध्यान नही देते है और कभी-कभी अनुपस्थित रहते हैं। गणित, बायोलाजी और कैमेस्ट्री विषयों में शिक्षको और छात्रों को खासा ध्यान देने की जरूरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ