Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक स्वागत, मेधावी छात्रों क हुआा सम्मान

NBPNEWS/मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, 23 जून 2025।
विकासखंड मोहला के सुदूर वनांचल ग्राम मड़ियानवाड़वी में सोमवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध मोहला ब्लॉक में यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी से लेकर हाई स्कूल तक के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर, उन्हें किताबें, यूनिफॉर्म और कॉपियाँ वितरित की गईं तथा मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही नवीन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का गठन कर उसकी सूची का सार्वजनिक प्रसारण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024-25 की पाँचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बच्चों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे ग्रामीण अंचल में शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा को बल मिले।
उत्सव में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मिश्रा राम राणा, पूर्व जनपद अध्यक्ष लगनूराम चंद्रवंशी, ग्राम सरपंच कुंदन लाल धुर्वे, ग्राम प्रमुख शंकु राम जाड़े और लक्ष्मण सोरी, संकुल प्रभारी प्राचार्य रतनूदास साहू, शैक्षिक समन्वयक बंशीलाल निषाद सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालकों और समाजजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों के मन में आत्मविश्वास और नई शुरुआत का जोश भरा, बल्कि शिक्षा को ग्राम्य जीवन की प्राथमिकता बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश भी दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ