कर्नाटक के कित्तूर में छत्तीसगढ़ के 26 मजदूरों, जिनमें 11 पुरुष और महिलाएं शामिल हैं, को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। मजदूर छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के हालमकोड़ों और मोहगांव के निवासी हैं। मजदूरों को नांदेड़ (महाराष्ट्र) के ठेकेदार उद्धव किशन तिड़के ने मिर्च तोड़ने के काम का झांसा देकर कर्नाटक ले जाया था।
ठेकेदार ने 500 रुपये दैनिक मजदूरी का लालच दिया था, लेकिन मजदूरों को पर्याप्त खाना-पानी और मजदूरी नहीं दी गई। अब ठेकेदार ने उन्हें छोड़ने के बदले 20 लाख रुपये की मांग की है। मजदूरों से जबरन काम करवाया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से मजदूरों की रिहाई की मांग की जा रही है।
23 नवंबर 2024 को नांदेड़ में मिर्च तुड़वाने के बहने से कर्नाटक लेजाकर गन्ना तुड़ाई कराया जा रहा है। जहां मजदूर खुले में रहने को मजबूर व तिरपाल के सहारे रहते है, ठेकेदार दारू पीकर मजदूरों के साथ गाली गलौज मारपीट कर महिलाओं के साथ भी अभद्रता के साथ पेश आता है।
जिला प्रशासन को परिजनों ने 03 दिसंबर को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया था। किन्तु आज पर्यंत कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्या प्रशासन मीडिया में खबर चलने के बाद ही कार्यवाही करेगी?
पूर्व में भी उद्धव तिडके ने विचारपुर के 36 मजदूरों को बंधक बनाया था महाराष्ट्र के धराशिव जिला में बंधक बना कर 9 लाख की मांग कर रहा था, जिसकी खबर मीडिया में चली और परिजनों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की जिसके उपरांत 24 घंटों में मजदूर अपने घर वापिस लौट आए।
0 टिप्पणियाँ