NBPNEWS/ 30 नवंबर 2024/ मोहला मानपुर : 29 नवंबर 2024 को स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में "छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस" का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी भाषा की समृद्ध परंपरा एवं उसकी महत्ता को जनमानस के बीच बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद उपस्थित प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी भाषा की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर श्री घनश्याम साहू और श्री प्रमोद जुरेशिया ने विद्यार्थियों के बीच छत्तीसगढ़ी मुहावरों के माध्यम से एक रोचक प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्होंने इसे बड़े उत्साह के साथ अनुभव किया।
स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी गीत, कविताओं, कहानियों एवं मुहावरों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मंच संचालन लोकेश मंडावी, चतुर सिंह और ऐश्वर्या देशमुख ने बेहतरीन तरीके से किया।
डॉ. अमित कुमार गुप्ता द्वारा छत्तीसगढ़ी कविता वाचन ने दर्शकों को छत्तीसगढ़ी साहित्य की गहराई से परिचित कराया। इसी क्रम में श्री सुखदेव साहू और श्री भानु प्रताप वर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा की महत्ता और उसकी सांस्कृतिक विरासत को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी केवल एक भाषा नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।
कार्यक्रम का समापन डॉ. रीना कोमरे के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को धन्यवाद देते हुए छत्तीसगढ़ी भाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए मिलजुल कर प्रयास करने की अपील की।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों और उपस्थित सभी लोगों को छत्तीसगढ़ी भाषा की महत्ता को गहराई से समझने और इसे जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इस तरह, महाविद्यालय में "छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस" का यह आयोजन उत्साह, ज्ञान और सांस्कृतिक गर्व से भरपूर रहा।
0 टिप्पणियाँ