Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली, गुणवत्ता और समयसीमा पर दिए सख्त निर्देश


NBPNEWS/मोहला मानपुर अं चौकी/ 23 नवंबर 2024। जिला कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने बीते गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों और विभिन्न विभागों की मैराथन बैठक लेकर विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, नेशनल हाईवे, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन और अन्य विभागों के निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।  

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एक नया जिला है और इसे विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए स्वीकृत परियोजनाओं को तय समय में पूरा करना बेहद आवश्यक है। 
### **गुणवत्ता पर सख्त निर्देश**  
कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्थिति में घटिया निर्माण कार्य स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों और एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति पर सतत निगरानी रखें और समय-समय पर मूल्यांकन करें।  
###**जिले के कई निर्माण कार्य अधूरे व चढ़ रहे है भ्रष्टाचार की भेंट**
#मानपुर के ग्राम गट्टेगन - संबलपुर पुल जोकि एक साल के अंदर ही बारिश के दिनों में 2 बार ढह गई थी, जिस पर प्रशासनिक कार्यवाही देखने को नहीं मिला, वही ग्राम गट्टेगहन से बुकमरर्का तक बने अलग अलग पुल जगह जगह धसने लग गई है जो कि घोर लापरवाही को दिखाता है।

#मानपुर के ग्राम पीटेमेटा को मुख्यालय से जोड़ने के लिए बन रहे चार पूल में से दो साल अब तक अधूरे है जो कि निर्धारित समय सीमा को पार कर चुका है।

#जल जीवन मिशन के तहत बन रहे पानी की टंकिया कई जगह आधे अधूरे पड़े हुए हैं, कई टंकियों पर ठेकेदार सालभर से काम करना बंद कर चुके हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण कुएं, बोरिंग पर निर्भर हैं । ग्राम पंचायत फुलकोडो बोगापारा उनमें से एक गवाह है।

#निर्माण कार्यों में मुख्यता सी सी रोड़ और मुर्मिकरण देखने को मिलता है, जिले भर में अलग अलग जगह हो रहे रोड़ के निर्माण में बहुत ही ज्यादा घटिया सामान, स्टीमेंट में कमी, कही कही पर रोड की चौड़ाई के साथ खेल खेला जाता है, वही उसकी ऊंचाई (मोटाई) भी कम होती है। सीसी रोड में प्रायः ठेकेदार पानी डालने में कंजूसी दिखाते हैं,जिसकी वजह से सड़को की गुणवत्ता में कमी आती है। 
दूसरी ओर मुर्मिकरण में भी गुणवत्ता में कमी देखने को मिलती है। वही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी कई बार इसे अनदेखा कर देते है।
## मुख्यालय की सड़को की हालत खराब**
जिला मुख्यालय मोहला की सड़के जर्जर हो चुकी है। जिसकी वजह से लगातार धूल के चादर में ढका रहता है मुख्यालय। धूल बढ़ जाने से बीमारियां भी बढ़ते जा रही है। इस रास्ते से प्रशासन के आला अधिकारी, विधायक सांसद भी जाते है फिर भी हालत जस की तस बनी हुई है। आखिर कब पड़ेगी इस पर प्रशासन और शासन की नजर 

### **समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर**  
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, तो उसे कलेक्टर के संज्ञान में लाया जाए ताकि समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके।  
### **निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश**  
बैठक में वित्तीय वर्ष के अंतर्गत स्वीकृत, प्रारंभ, प्रगतिरत और अपूर्ण निर्माण कार्यों की स्थिति का विस्तार से मूल्यांकन किया गया। कलेक्टर ने विशेष रूप से सड़क निर्माण, स्कूल और आंगनबाड़ी भवन निर्माण जैसे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय निर्माण के दौरान रनिंग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।  

### **डीएमएफ फंड का उपयोग**  
विशेष प्रयोजन के लिए जिला खनिज निधि (डीएमएफ) से कार्य स्वीकृति के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की महत्ता और उपयोगिता के आधार पर प्रस्ताव तैयार करें।  

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए सभी विभागों को समन्वय से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि समयसीमा में कार्य पूर्ण करने से जिले की एक सकारात्मक छवि बनेगी।  

बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

#मोहला #mohlamanpur #manpur #mohlanews #tulikaprajapti #iasmohla #mulbhut #mmac

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ